CAA,NRC,NPR के खिलाफ बिहार में मानव श्रृंखला में लाखों लोगों ने जंजीर बनाकर विरोध जताया

मेराज आलम:बिहार सीतामढ़ी इस्लामपुर चौक से नानपुर प्रखंड खंड तक हजारों हजार की संख्या में बाजपट्टी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष कमालुद्दीन रजा के नेतृत्व मेंCAA-NRC-NPR के विरोध मानव श्रृंखला लगाकर आक्रोश जताया गया। हर लोगों के सीने पर हम NRC-CAA-NPR का विरोध करते हैं लिख कर विरोध जता रहे थे।मानव श्रृंखला में कई गांव के लोग भारी संख्या में हिस्सा बने। वहीं मनव श्रृंखला में मौजूद बाजपट्टी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष कमालुद्दीन रजा ने केंद्र सरकार व बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोल।

आज देश को जिस की ज़रूरत है वो काम तो मोदी साह कर नही रही है। आम जनता को गुमराह करने के लिए , कभी नोटबंदी कर लोगों का रोजगार छीन लेती है। तो कभी जीएसटी लागू कर छोटे छोटे व्यापारी के रोजी रोटी छीन देश की अर्थवयवस्था को चौपट करने में कोई कसर नही छोड़ा, और जब तानाशाह रंगा बिल्ला की सरकार के मंसूबे को जनता समझ गई चुकी है। , सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है । पूरे देश में करोड़ों महिला, युवा , किसान, इस कानून का विरोध दिन रात लगातार कर रही है ।

किया सब लोग गलत हैं ,मैं सुप्रीम कोर्ट से मांग करता हूं के जल्द इस कानून पर फैसला दे। नही तो हम देशवासी जेल भरो आंदोलन की शुरआत की मुहिम चालू करेंगे। अल्प संख्यक एकता मंच संस्थापक तनवीर ने कहा। पूरे देश में इस कानून के खिलाफ जनता सड़कों पर विरोध जता रही है। जिसे हिटलर मोदी सरकार पुलिस द्वारा लाठी , गोली , चलवाकर जनता की आवाज़ को बंद कराने का प्रयास कर रही है। अब देश की जनता जग चुकी है , वहीं मौके पर कांग्रेस नेता मुन्ना जी, , राम, , कैलाश सहनी, , सुनील बैठा, राशिद परदेशी, अफजल, आरज़ू, अकमल, जिलुर रहमान, भीम सेना से मुशाहिद राजा, राजा, डॉक्टर गोल्डन, जफर, जब्बार कुरैशी,जफर, अल्पसंख्यक एकता मंच के संस्थापक तनवीर अहमद, समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity