घोसी(मऊ) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुजार बुजुर्ग के पास तेरह जनवरी को बैंक मित्र मृत्युंजय सिंह से बेख़ौफ़ बदमाशों ने कट्टे की नोक पर दिनदहाड़े आतंकित कर एक लाख पच्चीस हजार रुपये की लूट से जहाँ पीड़ित परेशान है। वहीं एक हफ्ते बीतने के बावजूद भी घोसी पुलिस जाँच के नाम पर खाना पूर्ति कर सरेराह हुई लूट की घटना को एक हादसा मान कोरम पूरा करने पर लगी हुई है तो वहीँ पीड़ित थाने का चक्कर लगाते लगाते परेशान है ।
पुलिसिया कार्यवाही से परेशान पीड़ित पुलिस अधीक्षक के कार्यालय जा न्याय की गुहार लगाने को मजबूर है। वहीं बुद्धजीवियों एवं सम्भ्रांत लोगों का एक तबका ऐसे सरेराह हो रही घटनाओं में पुलिस की कार्यवाही को लेकर तरह तरह की चर्चाएं कर रहा। लूट और चोरी जैसे ख़ौफ़नाक घटनाओं के पीड़ितों को पुलिस द्वारा केवल थाने का चक्कर लगाते हुए पुलिसिया कार्यवाही में उत्पीड़न कर बेवजह परेशान किया जाता है जिसके कारण आये दिन अपराध और अपराधियों में बढ़ोतरी हो रही और पुलिस के नाक के नीचे बदमाश अपराधों को बड़े ही आराम से अंजाम दे पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है।