मुंबई :देश भर में जारी संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध का असर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे मैच के दौरान भी देखने को मिला। दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ युवाओं ने मैच के दौरान नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया।
मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में भारत ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान कुछ लोगों CAA NRC का विरोध किया है। मैच देखने पहुंचे कुछ लोगों ने NO NRC ,NO CAA और NPR का टी शर्ट पहनकर इसका विरोध किया है। तस्वीर में साफ देख सकते है कि कुछ लोगों का ग्रुप जो है सफ़ेद कलर का T Shirt पहनकर विरोध जाता रहे है।
विरोध करने वाले सभी लोग दर्शक है जो मैच देखने के लिए पहुंचे थे। आपको बता दें कि NRC, NPR और CAA का देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।