नई दिल्ली:नागरिकता कानून को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और अब देवबन्द में नागरिकता कानून और एनआरसी और एनपीआर को लेकर हजारों की संख्या में महिलाएँ नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आई।देवबन्द की सड़कों पर काले बुर्के ही बुर्के नज़र आये जो सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हाथों में तिरँगा झण्डा लेकर पैदल मार्च निकाला,इसके बाद ईदगाह मैदान में धरना प्रदर्शन किया,इसमौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
ख्वतीन एक्शन कमेटी के बैनर तले सहारनपुर के देवबंद में मुस्लिम महिलाएं भारी संख्या में एकत्र हुईं और सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने हाथों में तिरंगे, सीएए, एनआरसी और एनपीआर विरोधी बैनर लेकर शहर में पैदल मार्च किया। महिलाओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ईदगाह मैदान पर धरना प्रदर्शन किया। बताया गया कि महिलाओं के धरना प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा।