नागरिकता संसोधन अधिनियम के ख़िलाफ़ घोसी में हुआ असफल पर्दशन

मुज़फ्फरुल इस्लाम:घोसी(मऊ)। स्थानीय नगर में नागरिकता संसोधन अधिनियम के विरुद्ध समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में सोमवार को निकलने वाले प्रदर्शन को लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ साथ भारी पुलिस बल सुबह से ही हरकत में रहा। सुबह से ही सपा नेताओं व पुलिस अधिकारियों के लुका छुपी का खेल जारी रहा। जहां अपरान्ह 11 बजे मधुबन मोड़ स्थित मदरसा शम्सुल उलूम से सपा नेता व घोसी ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह, निवर्तमान सपा नगर अध्यक्ष खुर्शीद खान, पूर्व नगर अध्यक्ष शोएब निज़ामी, समाजसेवी आकिब सिद्दीकी, रेयाजुल हक मुन्ना सहित दर्जनों लोगों को जुलूस निकालने के पूर्व गिरफ्तार कर लिया गया

वहीं प्रदर्शन में शामिल होने के लिये अपने घर सुल्तानपुर से घोसी आ रहे वहां के ग्राम प्रधान व सपा के निवर्तमान ज़िला उपाध्यक्ष मौलाना शम्स तबरेज़ को मधुबन मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। इन नेताओं को गिरफ्तार करने के बाद अन्य नेताओं की गिरफ्तारी के लिये उनके संभावित ठिकानों पर पुलिस दिन भर दबिश देती रही वहीं पूर्वान्ह लगभग ढाई बजे पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था को धत्ता बताते हुए जिला पंचायत सदस्य अवधेश बागी के नेतृत्व में नगर के करीमुद्दीनपुर बगही से लोगों ने मार्च निकालने का प्रयास किया लेकिन जुलूस चंद कदम ही निकल पाया कि क्षेत्राधिकारी घोसी अभिनव कनौजिया व कोतवाल परमानन्द मिश्रा दल बल के साथ पहुंचकर जुलूस समाप्त करने को कहा। जिस पर अवधेश बागी ने कहा कि वह शांतिपूर्ण जुलूस निकालकर अपना ज्ञापन तहसील मुख्यालय पर देना चाहते हैं। जिसे लेकर अवधेश बागी व क्षेत्राधिकारी घोसी के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई। लेकिन प्रशासन भी ज़िद पर अड़ा रहा और महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र वहीं लेकर जुलूस को समाप्त कराया।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity