नई दिल्लीः CAA के विरुद्ध देश भर में चल रहे तमाम प्रदर्शनों के बाद केंद्र सरकार ने 10 जनवरी को CAA लागू कर ही दिया जिसके बाद CAA पर घमासान और तेज़ हो गया है. CAA के लागू होते ही फ़िल्म डायरेक्टर,राइटर एवं यूनाइटेड नेशन के गुड विल ऐम्बैसडर एच ई अमजद खान ने केंद्र की मोदी सरकार पर फिर धावा बोला है. अमजद खान ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से विरोध दर्ज करवाया है जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘I Want My Vote Back Narendra Modi Jee’ अजमद खान भारतीय प्रधानमंत्री से कह रहे हैं की मुझे मेरा वोट वापस करो।
आपको बता दें कि CAB से लेकर CAA का बिल पास होने तक से देश ही नही दुनिया भर के अलग अलग देशों विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं मगर भारत सरकार ने तमाम विरोध के बाद भी CAA पर अड़ियल रवैया अपनाते हुए इसे लागू करने का आदेश दे ही दिया जो अब सिर्फ़ सुप्रीम कोर्ट से ही ख़ारिज हो सकता है या फिर केंद्र सरकार ख़ुद इस बिल को वापस ले।
बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने मुंबई की सड़कों से लेकर दिल्ली तक में लगातार विरोध जारी रखा है। इसी कड़ी में फ़िल्म डायरेक्टर अमजद खान भी लगातार भारत के पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलार रुख़ इख़्तियार करके माहौल को और गरम कर दिया है। सबसे ज़रूरी बात आपको बता दें की अमजद खान के निर्देशन में बनी फ़िल्म ‘Gulmakai’ भी 31 जनवरी को दुनिया भर में 13 अलग अलग भाषाओं में रिलीज़ हो रही है और ऐसे में फ़िल्म निर्देशक अमजद खान का CAA के विरोध में आकर नरेंद्र मोदी पर हमलावर रवैया अपनाना किसी बड़े ख़तरे से ख़ाली नही हो सकता एवं फ़िल्म के लिए भी बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है।
फ़िल्म Gulmakai की कहानी पाकिस्तान की एक आम लड़की मलाला पर आधारित है जो लड़कियों की शिक्षा को लेकर ख़तरनाक संगठनों से दुश्मनी ले लेती है जो आज पूरी दुनिया में किसी पहचान की मुहताज नही है। मलाला का तालिबानियों के विरोध में खड़े होने पर उसे किन किन मुश्किलों से गुजरना पड़ा और हमले हुए जिसमें मलाला तालिबानियों की गोली का शिकार भी हुई.