CAA के खिलाफ खामबरा में मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने किया रोष प्रदर्शन,राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन,यूपी सी.एम का पुतला जलाया।

सी.ए. ए. देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा है:उस्मान रहमानी

पंजाब जालंधर (मेराज़ आलम): केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता कानून में किए गए बदलाव के बाद देशभर के अल्पसंख्यकों की तरफ से विरोध प्रदर्शन जारी है आज मस्जिद ए कुबा खांब्रा में जुमा की नमाज के बाद शहर की सभी मस्जिदों के सदस्यों ने पत्रकार मजहर आलम मजाहिरी आलम और कांग्रेसी लीडर जब्बार खान की अगुवाई में रोष प्रदर्शन किया और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया।पंजाब पंजाब के नाइब शाही इमाम मौलाना उस्मान रहमानी ने कहा कि धर्म के नाम पर बनाया गया नागरिकता संशोधन एक्ट सी.ए. ए. देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा है इसे भारत के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को नुकसान होगा

मौलाना उस्मान रहमानी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि भारत में कभी भी नफरत की राजनीति कामयाब नहीं हुई है उन्होंने कहा कि हमें इस बात पर कोई एतराज नहीं है कि विभिन्न धर्मों को मानने वालों को नागरिकता संशोधन एक्ट में राहत दी गई है बल्कि एतराज यह है कि मुसलमानों को ही क्यों निशाना बना कर बाहर रखा गया है उन्होंने कहा कि हमने अपने वतन भारत की आजादी एकता और अखंडता के लिए बेमिसाल कुर्बानियां दी हैं हम अपने ही वतन में अपने ऊपर किसी काले कानून को ठोकने नहीं देंगे लाइव शाही इमाम ने कहा कि यह देश सबका बराबर का है और कोई भी ताकत मुसलमानों को दूसरे दर्जे का शहरी नहीं बना सकती

उन्होंने कहा कि भारत देश धर्मनिरपेक्षता का रखवाला है इस देश में किसी की मनमर्जी नहीं चल सकती उन्होंने कहा कि नागरिकता बिल में संशोधन करने वाली सरकार क्या आने वाले समय में मुसलमानों के बाद ऐसा ही संशोधन किसी और धर्म के लिए नहीं करेगी?

पंजाब वक्फ बोर्ड मेंबर और सीनियर कांग्रेसी लीडर कलीम आजाद ने कहा कि मोदी सरकार देश की जनता पर गुमराह होने का आरोप लगा रही है जब के इस बारे पूरी दुनिया जान रही है कि इस यह बिल सिर्फ एक ही धर्म को निशाना बनाकर लाया गया है जिसे हम कभी भी मंजूर नहीं करेंगे।
कांग्रेस लेबर सेल पंजाब के वाइस चेयरमैन जब्बार खान ने कहा कि मोदी सरकार यह कान खोल कर सुन ले के अब कौन जाग उठी है सीए देश के सभी नागरिकों के खिलाफ है सत्ता में बैठे लोग रोजगार की बजाय नफरत बांटने की बात कर रहे है,कांग्रेसमें नॉटी डिपार्टमेंट पंजाब के जनरल सेक्रेटरी अख्तर सलमानी ने कहा कि हम इस बिल का पुरजोर विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिशों को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

वही अब्दुल मन्नान ठेकेदार ने कहा कि धर्म के नामपर देश को बाँटने की चालों को किसी भी क़ीमत पर कामयाब नहीं होने देंगे, भाजपा पंजाब की महासचिव साइना प्रवीण ने कहा कि हमारा देश एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जिसको लंबी गुलामी के उपरांत कुर्बानियां देकर हमारे देश के सभी वर्गों और धर्मों के लोगों द्वारा आजाद करवाया था आज उनकी आत्मा को कितनी तकलीफ पहुंच रही होगी।

इस अवसर पर लुधियाना के सीनियर अकाली नेता इरशाद प्रधान, हाजी तहसीन ,हाजी आलमगीर डरोली ,मोहम्मद आलम, अली हुसैन सलमानी ,शहजाद सलमानी ,नदीम सलमानी, अब्दुल सत्तार ठेकेदार नकोदर ,शमशाद ठेकेदार ,एस.एस हसन ,रजा ए मुस्तफा, कांग्रेसी लीडर अमजद अली खान, मोबीन ठेकेदार , अरशद ठेकेदार , अलाउद्दीन चांद, हैदर अली , कयूम ठेकेदार कैंट , मैक्स सलमानी , फुरकान सलमानी, व अन्य मौजूद थे
इस अवसर पर सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन के विरोध में भारत के माननीय राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एडीसी जसवीर सिंह और डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर बलकार सिंह को सौंपा गया।

शाही इमाम उस्मान रहमानी, कलीम आजाद, जब्बार खान , मजहर आलम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एडीसी जसवीर सिंह और डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर बलकार सिंह को सौपतें हुए। और मौजूद मुस्लिम भाईचारे के लोग

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity