कड़कड़ाती ठंड में भी 18 दिनों से शाहीन बाग की महिलाएँ बच्चों को गोद में लिये विरोध प्रदर्शन कर रही हैं

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग 18 दिनों से महिलाएँ छोटे छोटे बच्चों को गोद मे लिए हुए हाड़ कंपाती ठंड में महिलाएँ कड़कड़ाती ठंड और 2 डिग्री तापमान में भी महिलाएं अपने बच्चों को लेकर धरने पर बैठी हुई हैं. महिलाओं का धरना दिन-रात चल रहा है और सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी हो रही है।शाहीन बाग के प्रदर्शन में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के अलावा जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र भी साथ दे रहे हैं.

बता दें कि कड़कड़ाती ठंड के बावजूद प्रदर्शनकारियों के हौसलों में कमी नहीं आई है. मंगलवार देर रात 2 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी रातभर चले विरोध प्रदर्शन में काफी संख्या में लोग जुटे रहे. जामिया में कई पूर्व नेता, छात्रनेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी छात्रों के समर्थन में शाहीन बाग पहुंचे. इसके अलावा शाहीन बाग में कुछ बच्चों ने पुलिस की वर्दी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया

गौरतलब है कि 15 दिसंबर से कालिंदी कुंज से सरिता विहार जाने वाले रोड पर शाहीन बाग बस स्टॉप के पास लोग धरने पर बैठे हैं. जिसकी वजह से आने-जाने का रास्ता पिछले 17 दिन से बंद है. मुस्लिम बहुल इलाके शाहीन बाग में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे लोगों को सभी धर्मों के लोगों का समर्थन मिल रहा है।

शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे प्रदर्शन के लिए उचित व्यवस्थाएं की गई हैं. जिसमें प्रदर्शनकारियों के लिए खाने-पीने और बैठने की अच्छी व्यवस्था के साथ ठंड से बचने के लिए रजाई और कंबल के भी इंतजाम हैं. इसके अलावा डॉक्टर और दवा की भी व्यवस्था है, जिससे प्रदर्शनकारियों को किसी तरह की परेशानी ना हो।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity