CAA,NRC पर बिहार में गरजे ओवैसी, उमड़ा लोगो का जनसैलाब

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन बिल, NRC और NPR पर देशभर में ज़मकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कुछ जगहों पर इस प्रदर्शन के हिंसक होने की खबर थी लेकिन उसके बाद पूरे देश मे शांतिपूर्ण ढंग से इसके खिलाफ प्रदर्शन अब भी ज़ारी है। दिल्ली अब भी इस प्रदर्शन का केंद्र बना हुआ है। जहाँ पिछले 17 दिनों से जामिया के छात्र और आम लोग इसके खिलाफ डटे हुए हैं।

आज बिहार में भी नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ संविधान बचाओ देश बचाओ नामी बएक जनसभा आयोजित किया गया। जिसे AIMIM की तरफ से बुलाया गया था। इस जनसभा को असदुद्दीन ओवैसी ने सम्बोधित किया। इनके इलावा पूर्व IPS अब्दुर्रहमान ने भी इस सभा को संबोधित किया। विरोध प्रदर्शन में आए लोगों की भीड़ ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

असदुद्दीन ओवैसी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार हमसे हमारे नागरिक होने का सबूत माँग रही है जो लोग 70, 75 सालों से इस देश मे रह रहे है वह अपने नागरिक होने का सबूत क्यों दें।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity