बिहार में मांझी-ओवैसी कर सकते हैं गठबंधन

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कोई नया गठबंधन बनाने के चक्कर में लगे है. ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्युकी जीतन राम मांझी और असुद्दीन अवैसी की साझा रैली होने वाली है.

CAA और NRC के ख़िलाफ़ दोनों नेता किशनगंज में सभा को संबोधित करेंगे. यह सभा 29 दिसम्बर को होने वाली है. दोनों नेताओं के गठबंधन से तो यही लग रहा है कि असुद्दीन ओवैसी दलित मुसलमान गठबंधन बनाने के चक्कर में लगे है.

इधर कुशवाहा ने भी यात्रा पर निकलने का ऐलान कर दिया है. समझो समझाओ, देश बचाओ नाम से इस बार भी उनकी यात्रा बगहा (Bagha) से शुरू होने जा रही है. इस बार कुशवाहा लोगों को देश की वर्तमान हालात के बारे में समझाने के लिये अपने कदम बढ़ाने जा रहे हैं. कुशवाहा की इस यात्रा को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. इस यात्रा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने नजर आ रहा है.

आरजेडी विधायक विजय प्रकाश उपेंद्र कुशवाहा को शुभेच्छा दे रहे हैं और कह रहे हैं कि वैसे तो देश की जनता सबकुछ समझ चुकी है इसका ताजा उदाहरण झारखंड में महागठबंधन को मिला परिणाम है. सिर्फ हम लोग अब आम आवाम को धार देने का काम करेगें और जनता वर्तमान सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी.

उपेंद्र कुशवाहा की इस यात्रा पर जेडीयू तंज कस रही है. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी कहते हैं कि जो व्यक्ति केंद्रीय मंत्री रहते हुए अपने विभाग को नहीं समझ पाया वो अन्य मुद्दों पर देश की जनता को क्या समझाएगा.(इनपुट डीबीएन न्यूज)

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity