हैदराबाद (सैफुर रहमान/मिल्लत टाइम्स)
जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, नदवतुल उलमा और दिल्ली यूनिवर्सिटी मे छात्रों के प्रदर्शन पर पुलिस के हमले के बाद देश के तालीमी इदारों में NRC और CAB के खिलाफ आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है, इस वक़्त हैदराबाद का मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी इस आंदोलन की नेतृत्व करता नजर आ रहा है,
उर्दू यूनिवर्सिटी में लगातार CAA के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे ,इसी बीच पन्द्रह दिसम्बर की शाम जामिया और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से पुलिस के हमले की खबर आई, उसी वक़्त छात्र- छात्राएं बाबे इल्म पर जमा हो गये, उन्होंने दो दिनों के लिए इम्तिहान का बायकॉट का उसके बाद के दिनो के लिए दिन में इम्तिहान देकर शाम से प्रदर्शन करने का ऐलान किया, उनमे से जिनका इम्तहान होगा वो इम्तेहान देंगे, जिनका इम्तेहान नही होगा वो सुबह से ही बाबे इल्म पर धरने में रहेंगे.
शाम पांच बचे से रात दस बजे तक तकरीरों नारो ओर गीतों का प्रोगाम होगा, जिसमे तमाम छात्र- छात्राएं हिस्सा लेंगे. रात दस बजे से बाबे इल्म पर ही किताबो के साथ अपने इम्तहान की तैयारी करेंगे.
वाज़े हो के, बहुत से छात्र अपने कमरे के बजाय बाबे इल्म पर ही सोते भी हैं।
इस बीच एक खूबसूरत मंजर वो भी होता है जब नमाज के वक़्त तलबा बाबे इल्म पर ही जमात से नमाज अदा करते है।