सीतामढ़ी में CAB और NRC के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने किया विरोध मार्च

देश को विभाजन करने वाला काला कानून नागरिकता संशोधन बिल किसी कीमत पर थोपने नही देंगे कमालुद्दीन राजा

सीतामढ़ी:सभी धर्मों के साथ मिलकर मुुस्लिम समुदाय के लोगों ने विभाजनकारी भाजपा सरकार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च इस्लामपुर चौक से नानपुर ब्लाक तक निकाल कर नागरिकता संशोधन बिल व एनआरसी के खिलाफ आक्रोश जताया। व धरना पाार्दश क्या। विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमालुद्दीन रजा ने अपने हजारों कार्यकर्ता के साथ समर्थन दिया। नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन में हजारो की संख्या मे लोगों ने भाग लिया। जिसमें बाजपट्टी , बोखरा , इस्लामपुर , पंडौल, शरीफ पुर गौरी , मोहनी, फैजपुर मेहसौल, कोइली, नानपुर समेत कई पंचायत के लोगों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध जताया। प्रदर्शन में , नागरिकता संशोधन बिल वापस लो, संविधान विरोधी बिल वापस लो , भाजपा सरकार मुर्दाबाद, अमित साह मुर्दाबाद , नरेंद्र मोदी देश के विरोधी नारे लगा कर सरकार के खिलाफ आक्रोश जता रहे थे।

वहीं श्री कमालुद्दीन रजा ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से जम कर केंद्र की भाजपा सरकार और नीतीश सरकार पर निशाना साधा। कहा भाजपा सरकार आर्थिक असफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए हमेशा एक समुदाय को निशाना बनाती है। यह लड़ाई देश की आत्मा बचाने की लड़ाई है। भाजपा व नीतीश सरकार सावरकर और गोडसे के विचारधारा को देश में लाने चाहती है। मगर हम देशवासी जान दे देंगे मगर बाबा अबेडकर , बापू और मौलाना कलाम के कुर्बानियों को खत्म नही होने देंगे। आजे देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है, मगर भाजपा सरकार को इसकी कोई फिक्र नहीं।

अजहरूल कादरी ने कहा भाजपा सरकार गुंडे की सरकार है जो हमेशा हम मुस्लिम को निशाना बनाती है। मुकेश लाल यादव ने कहा यह बिल संविधान के खिलाफ है हम लोग इसे नही मानने वाले,प्रदर्शन में आरजेडी युवा नेता मुकेश लाल यादव , आफताब आलम उप प्रमुख, बोखरा, जावेद आलम, जिल्लुर रहमान अबुल कलाम , तनवीर आलम , संस्थापक एईम , मौलाना अजहरुल कादरी , शहीद रजा व हजारों नागरिक,ने भी भाग लिया।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity