घोसी(मऊ)। गुरुवार को कोतवाली घोसी उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक सविंद्र राय अपने हमराहियों के साथ पेंडिंग विवेचना व जांच के लिए अपने देखभाल क्षेत्र में निकले थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की गत दिन पूर्व चोरी की गई वाहन यूपी 54 क्यू 7080 जो सफेद कलर की है मानिकपुर हड़हुआ स्थित रामू ढाबा पर खड़ी है और कुछ लोग कही लेकर जाने के फिराक में है। सूचना मिलने के उपरांत दोपहर लगभग पौने बारह बजे मौके पर पहुँच
उक्त गाड़ी की तलाश की गई। तलाशी के दौरान दो व्यक्ति मिले जिन्होंने अपना नाम बिहार प्रान्त के सिवान जिला निवासी प्रमोद कुमार सिंह व उज्ज्वल सिंह बताया। पुलिस उक्त चोरी वाहन अपने कब्जे लेते हुए दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।