घोसी(मऊ)। घोसी कोतवाली के परिसर में शुक्रवार की शाम चार बजे दीपावली, छठ पूजा के मध्येनजर शान्ति कमेटी की बैठक क्षेत्राधिकारी घोसी अभिनव कनौजिया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस बैठक का संचालन समाज सेवी खुर्शीद खान ने किया । बैठक के दौरान समाज सेवी आकिब सिद्दकी ने नगर क्षेत्र में इन दिनों जोरो पर अवैध शराब व गांजा की बिक्री से नगर के युवा वर्ग प्रभावित हो रहा है। इसी क्रम में घोसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरविंद पांडेय ने दीपावली, छठ पूजा अग्रिम बधाई देते हुये कहा कि हम लोगो को दीपावली पर जो भी पटाखा छोड़ हो तो उसे आवासीय स्थान से कुछ दूर छोड़ जिसे कोई अनहोनी से बचा जा सके। क्षेत्राधिकारी घोसी अभिनव कनौजिया ने कहा कि जो भी पटाखा विक्रय के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया है।
वही पर विक्रय किया जायेगा। यदि कोई नगर क्षेत्र में बिक्री करते किया पाया जाएगा उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी। बैठक के अंत मे कोतवाली प्रभारी परमानन्द मिश्र ने आये हुए लोगो का आभार ज्ञापित की। बैठक के दौरान उपनिरीक्षक सविंद्र राय, उपनिरीक्षक विनोद दुबे, नवनीत चौरसिया, विद्यासागर शर्मा, अखिलेश कनौजिया, आफताब, मो० आसिम , जुल्फेकार सहित सैकड़ो की संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।