यहां हर कोई अपनी ज़िंदगी के भाग दौड़ में खुद को आगे भगाने में लगा है।
ऐसे कुछ ही व्यक्ति है जो गरीब और निचले तबके के बच्चो की शिक्षा या उसकी ज़िदंगी के लिए सोचता हो। आज भी हमारे भारत देश की एक बड़ी आबादी शिक्षा से वंचित है। कंप्यूटर के ज्ञान से लेकर अंग्रेजी तक उन्हें कुछ नहीं पता होता है।
वहीं पेशे से वकील एच आर खान ने गरीब बच्चो को शिक्षा प्रदान कराने का जिम्मा उठाया है। वो इन बच्चो के लिए जो कुछ भी सम्भव हो वो करते है। वो एक अच्छे समाज सेवी के रूप में जाने जाते है।
वो समाज सेवा करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते।
ओखला जमिया नगर के शाहीन बाग़ में एक नॉन प्रॉफिट तंजीम “एजुकेशन_फॉर_यूथ” ये जरूरतमंद और निचले तबके के बच्चो के लिए नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करता है।
खान का कहना है इस दौर मै शिक्षा की अहमियत उन इक्छुक बच्चो से जानना चाहिए जो तालीम हासिल करना चाहते है लेकिन पैसों के अभाव में महरूम रह जाते है।
उनके संगठन “एजुकेशन_फॉर_यूथ” इस बात से काफ़ी प्रतिबद्ध है के गरीब बच्चो की शिक्षा और उन्हें सही मार्ग दिखाना ही हमारा फर्ज है, इन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनी है।
इसकी शुरुआत 2016 में हुई थी और ये संस्था अलग अलग कई इलाक़ो में काम कर रही है, अब फरवरी 2019 से शाहीन बाग़ में काम शुरू किया है।
इसकी शुरुआत एच आर खान और उनकी टीम ने की है।
उन्होंने बताया, शुरुवाती वक़्त कुछ दिकते आईं, अब धीरे धीरे सब ठीक होता चला गया।
इस काम के लिए उन्हें पैसों की भी जरूरत पड़ी।
वो और उनके साथी आपसी कॉन्ट्रिब्यूशन से ये सब काम करते हैं, अब अगर आप चाहें तो इनकी मदद कर सकते हैं।
इस संस्था में बच्चो को मुफ्त बेसिक कंप्यूटर क्लास तथा इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स कराई जा रही है,
अगर आपकी नजर में भी ऐसे कोई बच्चा हो तो आप यहां भेजें।
साथ ही “एजुकेशन_फॉर_यूथ” की तरफ से लाइब्रेरी भी शुरू किया जाएगा जिसकी तैयारी चल रही है, अगर आप फ़्री लाइब्रेरी ज्वाइन करना चाहे तो कर सकते है।
लाइब्रेरी की ओपनिंग तिथि जल्दी ही साझा किया जाएगा।
अगर आप इस मुहिम हिस्सा बना चाहते है तो संपर्क कर सकते है।
मो.-7065630009
वेब लिंक-http://educationforyouth.in