मुजफ्फरूल इस्लाम/मिल्रत टाइम्स,घोसी(मऊ)। विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक तहसील क्षेत्र के हाजीपुर ग्राम सभा मे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक के मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सचिन नाइक रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए सचिन नाइक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार से समाज का हर तबका परेशान है। साथ ही उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रियंका गांधी के भावनाओं के अनुरूप कांग्रेस को मजबूत करे विधानसभा के सभी बूथों पर मजबूती से लड़ते हुए कांग्रेस प्रत्याशी राजमंगल यादव को जिताए।
इसी क्रम घोसी विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी भाजपा के बैनर व पोस्टर अभी तक नही हटाये गए। जिससे प्रतीत हो रहा है कि स्थानीय प्रशासन सत्ता के आगे लाचार दिख रही है। इसी क्रम में विधानसभा के कोआर्डिनेटर इमरान खान , जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, राज कुमार राय ने भी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजमंगल यादव को विजयी बनाने पर बल दिया।
इस बैठक के दौरान पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान, पूर्व विधायक नसीम अहमद, इंतेखाब आलम, शिवशंकर यादव, मलिक सेराजुद्दीन, रवेंद्र तिवारी, नेसार अहमद, जयहिंद यादव, धर्मेंद्र सिंह, रामप्यारे यादव, सम्पत मौर्या आदि कार्यकर्ता रहे।