मुजफ्फरूल इस्लाम/मिल्लत टाइम्स,घोसी(मऊ)। स्थानीय नगर के काजीपुरा मार्ग पर शनिवार की सुबह बच्चों को लेकर आ रही नगर के एक बड़े स्कूल की मैजिक वैन बिजली के ख़म्भे से टकरा गई।जिससे अगल बगल हाहाकार मच गया। बिजली के खम्भे के बगल में गोबर का घूरा था जिससे गाड़ी की स्पीड कम हो गई जिससे गाड़ी के अगले हिस्से ही टूटे। हादसे में बच्चो को मामूली चोटे आयी।
गनीमत यह रही कि 11 हज़ार का तार टूटकर गाड़ी पर नही गिरा नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।नगर से सटे ग्रामीण अंचलों में सुबह होते ही दर्जनों विद्यालयों की गाड़ियां अप्रशिक्षित ड्राइवरों द्वारा फर्राटा भरते देखी जा सकती है। इन अप्रशिक्षित ड्राइवरों से ही आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जबकि विद्यालय का प्रबन्ध तंत्र इस सम्बंध में मौन है।