NCP वरिष्ठ नेता मुफ़्ती मोहम्मद इस्माईल ने थामा AIMIM का हाथ,26 और सदस्य ने छोड़ा एनसीपी का साथ

मिल्लत टाइम्स,महाराष्ट्र:मालेगांव सेंट्रल से पूर्व विधायक रह चुके एनसीपी के वरिष्ठ नेता मुफ़्ती मोहम्मद इस्माईल कासमी ने ऑल इण्डिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ज्वाईन करके असदउद्दीन ओवैसी के प्रति आस्था जताई है।

मुफ्ती इस्माइल ने इम्तियाज जलील की मौजूदगी में AIMIM ज्वाइन की। औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील AIMIM महाराष्ट्र के अध्यक्ष हैं।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मालेगांव नगर निगम (एमएमसी) के 26 सदस्य भी मुफ्ती इस्माइल के साथ एआईएमआईएम में शामिल हो गए हैं।

मुफ्ती इस्माइल ने इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और पार्टी पर मुस्लिम विरोधी होने और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दबाव में रहने का आरोप लगाया था, मुफ्ती इस्माइल विशेष रूप से ट्रिपल तालक बिल पर वोट के दौरान राज्यसभा से एनसीपी सांसदों की अनुपस्थिति पर नाखुश थे।

इस बीच, मुफ्ती इस्माइल के भाषण का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है, जिसमें उनके AIMIM में शामिल होने की रिपोर्ट भी है। वीडियो में मुफ्ती इस्माइल को AIMIM को बीजेपी का एजेंट बताते हुए सुना जा सकता है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity