ईद:धूम धाम से पुरे हिंदुस्तान मे मनाई गई ईद,पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने दी बधाई

मिल्लत टाइम्स,कई देशों के मुसलमानों ने आज ईद उल अजहा (बकरा-ईद) का त्योहार मनाया। इस्लाम में इस त्योहार को कुर्बानी के पर्व के रूप में जाना जाता है। देशभर में इस त्योहार को लेकर खासा उत्साह देखा गया। इस मौके पर मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोगों ने मस्जिदों और ईदगाह पर जाकर विशेष नमाज पढ़ी और गले लगकर एक-दूसरे को बधाई दी।

अनुच्छेद 370 हटने के बाद के हालातों में जम्मू-कश्मीर में भी इस त्योहार को लेकर उत्साह देखा गया और वहां कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच लोग घर से बाहर निकले और मस्जिदों में जाकर नमाज पढ़ी। देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत देश की अन्य हस्तियों ने कुर्बानी के इस त्योहार पर लोगों को बधाई दी है। लोगों को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘ईद उल अजहा पर मेरी ओर से शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि इससे समाज में शांति और खुशहाली की भावना बढ़ेगी। ईद मुबारक।’

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1160742190210883585?s=19

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity