मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:रेलवे ने दक्षिण-पश्चिम जोन के अधिकारियों कोदिल्ली, मुंबई और कोलकाता जाने के लिए हवाई यात्रा की मंजूरी दे दी है। रेलवे का कहना है कि अधिकारियों को सिर्फ दो घंटे की बैठक में शामिल होने के लिए ट्रेन से तीन दिन का सफर करना पड़ता है। इतना ही नहीं हवाई सफर ट्रेन के एसी1 और एसी2 के किराएसे भी सस्ता है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम रेलवे के डिप्टीजनरल मैनेजर ने 31 जुलाई को जीएमअजय सिंह को प्रस्ताव दिया था किप्रोडक्टीविटी बढ़ाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की हवाई यात्रा को मंजूर किया जाए। फिलहाल, अधिकारियों को ट्रेन से दिल्ली, मुंबई या कोलकाता जाने में 12 घंटे से ज्यादा वक्तलगता है। वहीं, निजी विमानों का किराया एसी1 और एसी2से भी कम है।
अधिकारियों को 1 अगस्त से हवाई यात्रा की मंजूरी
डिप्टी जीएम ने पत्र में कहा था कि रेलवे बोर्ड की बैठकें शॉर्ट नोटिस पर की जाती है। ऐसे में अधिकारीहवाई यात्रा कर समय से दिल्ली स्थितरेलवे मुख्यालय पहुंच सकेंगे। इसके बाददक्षिण-पश्चिम रेलवे केजीएम ने प्रस्ताव को मंजूर कर लिया।
कैग ने कहा था- 13 शहरों के बीच हवाई सफरट्रेन से सस्ता
रेलवे ने प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए यह फैसला नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) द्वारा रिपोर्ट पेश करने के सालभर बाद आया है। कैग ने रिपोर्ट में कहा था कि देश के 13 शहरों के हवाई किराए की तुलना करने पर पता चला है कि हवाई जहाज से यात्रा करना ट्रेन की तुलना में सस्ता है।
141 ट्रेनों में डायनमिक फेयर लिया जा रहा
ऑडिटर की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीमियम ट्रेनों में यात्री किराए और समय की तुलना में हवाई किरायासस्ता और बेहतर बन गया है।तब से रेलवे ने उन ट्रेनों की संख्या में कटौती करना शुरू कर दिया था, जिनमें डायनमिक फेयर सिस्टम लागू था। सरकार ने पिछले दिनोंलोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में बताया था कि अभी 141 ट्रेनों में डायनमिक फेयर लिया जाता है।