मिल्लत टाइम्स,मेवात:हरियाणा कांग्रेस उपाध्यक्ष व सूबे के पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद के नेतृत्व में चल रही मेवात जनाधिकार यात्रा को शनिवार को नूह के रहना गांव में ऐतिहासिक जन समर्थन मिला और गावं कांग्रेस के रंग में रंगा नजर आया।
भारी बारिश व तूफ़ान के बावजूद जबरदस्त भीड़ की मौजूदगी लोगों का जोश बयान कर रही थी।
रहना व वाल के गावों के सैंकड़ों लोगों ने इनेलो- भाजपा छोड़कर चौधरी आफताब अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थाम लिया। लोगों ने कहा कि पिछले विधायक ने इलाके के बजाय निजी स्वार्थ की राजनीति की है।
चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि पिछले पांच सालों में मेवात को जो भाजपा सरकार ने धोखा और धक्का दिया वो यहां से इनेलो के निशान पर विधायक चुन कर गए नेता की अंदरखाने भाजपा से साठ गांठ के कारण हुआ। अपने निजी फायदे के लिए उसने मेवात को भाजपा के हाथ में गिरवी रखने का काम किया है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारे कांग्रेस के शासन काल में मेवात को जिले से लेकर मेडिकल कॉलेज, महिला कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, लघु सचिवालय, नूह से गुड़गांव फोर लेन, मौलाना आजाद राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी का रीजनल सेंटर , पॉलीटेक्निक कॉलेज, आईटीआई संस्थान, पीएचसी, सीएचसी, स्कूल, आरोही स्कूल, कस्तूरबा स्कूल, कोटला झील, रोजगार सब मिला था।
आफताब अहमद ने इनेलो छोड़कर भाजपा में गए पूर्व विधायक ज़ाकिर हुसैन पर निशाना साधते हुए कहा कि वो पिछले चुनाव में जिस पार्टी को ग़ाली दे देकर वोट मांग रहे थे आज उसी का पट्टा गले में डाल डाल कर लोगों को उसकी अच्छाई बता रहा है।
आफताब अहमद ने कहा कि पूर्व विधायक
कभी कांग्रेस में था, लालच दिखा तो बसपा में गया अपना स्वार्थ सिद्ध हुआ तो भाग कर फिर इनेलो में चला गया, आज इनेलो से भागकर गले में भगवा पटका डाल कर भाज़पा में चला गया।
चुनाव में इसकी जमानत जप्त जब लोग करेंगे तो ये भाजपा को भी छौड कर भाग जायगा।
पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने इनेलो छोड़कर भाजपा गए नेता जी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा वो रंग इतने बदलता है कि गिरगिट भी शर्मा जाए और मर जाए ये देखकर कि क्या इंसान भी इतने रंग इतनी जल्दी बदल सकता है।
पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने जनता को संबोधित करते हुए कहा जो नेता आपके साथ साहिब जैसे कई हत्याकांड में तकती लेकर सरकार का विरोध करने का ढौंग करते थे उनसे पूछो कि क्या न्याय मिल गया, अगर नहीं तो फिर क्यों नहीं मिला, इसलिए नहीं मिला क्योंकि उन्होंने हर मामले में सरकार से दलाली करने का काम किया था, आज तक किसी पीड़ित परिवार के आंसू पोंछने मुख्यमंत्री नहीं आए।
पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि
मेवात का इतिहास रहा है चाहे मुगलों से लड़े हों, चाहे अंग्रेज़ों से लोहा लिया हो, देश की आजादी से लेकर आज तक गलत ताकतों से लड़े हैं। आज इस झुटे, सौदे बाजे, मेवात विरोधी आदमी से हिसाब चुकता करने का वक्त है।
चौधरी आफताब अहमद ने पूर्व विधायक को घेरते हुए कहा कि इनेलो में होते हुए भी अपने बूथ पर खुद अपनी वोट बीजेपी के उस उम्मीदवार को बेच दिए जिसके खिलाफ पिछली बार इसने चुनाव लडा, ऐसी गद्दारी इसने मेवात से क्यों की जबकि इनेलो के लोकसभा उम्मीदवार को भी धोखा दे दिया।
पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि
आपका विकास जो पिछले पांच सालों में बीजेपी ने खत्म किया है, उसे दुबारा शुरू करेंगें।
सबको रोज़गार- सम्मान, तालीम- सेहत देने का वायदा किया। किसान, युवा, ग़रीब, मजदूर, छात्र, महिलाएं, हर वर्ग के लिए काम करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने कहा कि जो जिम्मेदारी इलाके की जनता देगी उसे दिन रात लगाकर पूरा करेंगे।