मिल्लत टाइम्स,पटना:बिहार पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने सभी विशेष शाखा पुलिस उपाधीक्षक और सभी जिलों के विशेष शाखा पदाधिकारियोंको पत्र लिखकर संघ और उससे जुड़े संगठनों की जानकारी मांगी है।28 मई को लिखा गया यह पत्र एडीजी विशेष शाखा, आईजी, डीआईजी विशेष शाखा को भी भेजा गया था। पत्र में आरएसएस के अलावा संघ से जुड़े 15 संगठनों की हर जिले से जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं।
letter
पत्र में लिखा गयाकि संघ और उसके सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों के नाम, पते, मोबाइल नंबर और व्यवसाय के संबंध में जानकारी एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में भेजी जाए।पत्र में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण समिति, धर्म जागरण समन्वय समिति, मुस्लिम राष्ट्रीय संघ, हिंदू राष्ट्र सेना, राष्ट्रीय सेविका समिति, शिक्षा भारती, दुर्गा वाहिनी, स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय रेलवे संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ, हिंदू महासभा, हिंदू युवा वाहिनी और हिंदू पुत्र संगठन का जिक्र किया गया है।