चुनाव में 39 सीटें पाकर बिहार की सत्ता नशे में है:चित्रा त्रिपाठी

शहनवाज नाजमी,पटना:बिहार में चमकी बुखार से होरहे बच्चों की मौत पर हर को चिंतित है सब सत्ता की बे बसी पर सवाल खड़ा कर रहे है, इसी बीच आज तक की ऐंकर चित्रा त्रिपाठी ने भी नीतीश सरकार से सवाल पूछे हैं और उन पर करारा हमला बोला है।

उन्हों ने अपने ट्विटर पर लिखा कि बिहार में चमकी बुखार से 100 बच्चे मारे गये और लू लगने से 78 लोग मारे गये
,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4 दिन से दिल्ली में हैं।नेता विपक्ष तेजस्वी यादव गायब,सिर्फ ट्विटर पर सक्रिय हैं।बी जे पी के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे विदेश से लौटते हैं,महामारी के 15 दिन बाद पहुंचते हैं.जनता पस्त है नेता मस्तहै2 बिहार में ना सत्ता पक्ष-ना विपक्ष है।चुनाव में 39 सीटें पाकर सत्ता नशे में है राजद को एक भी नहीं मिली तो पार्टी गर्मी की छुट्टी मना रही है चिराग पासवान कह रहे हैं की पार्टी का कहना है बीमारी लाइलाज है सच-गरीबों को वोट मानने वाले नेता संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पार कर चुके हैं.

तो RJD ने जवाब देते हुये लिखा तीन दिन पहले हम ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मुज़फ़्फ़रपुर भेजा था। शिष्टमंडल अपनी रिपोर्ट पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सौंपेगा। आगे के कार्यक्रम भी तय है। राजद आरोप-प्रत्यारोप से बच पीड़ित परिजनों की संवेदना का ख़्याल रख सकारात्मक राजनीति कर रहा है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity