लंदन में इलाज करा रहे अकबरूद्दीन ओवैसी की हालत नाजुक,असद्दुदीन ओवैसी ने लोगों से की दुआ की अपील

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की हालत गंभीर हो गयी है। रुप से बीमार हैं। हालांकि लंदन में उनका इलाज चल रहा है। इसी दौरान उनकी हालत बेहद खराब हो गई है। असदुद्दीन ओवैसी ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें।

अकबरुद्दीन ओवैसी चंद्रयानगुट्टा से विधायक हैं। लोकसभा चुनाव के समय से ही लंदन में उनका इलाज चल रहा है। 2011 में एक घटना में उन्हें गोलियां लगी थीं और चाकू से वे घायल हो गए थे। इसी का इलाज लंदन में करवा रहे हैं। तीन दिन पहले अकबरुद्दीन को फिर से उल्टियां होने लगी और पेट में तेज दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने भी उनके शीघ्र स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है। जगन मोहन ने ट्वीट कर कहा है कि वे अकबरुद्दीन ओवैसी की सेहत में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को ईद मिलाप के मौके पर कहा था कि वे अकबरुद्दीन की सेहत के लिए दुआ करें। उन्होंने कहा, “मैं आपको ईद की मुबारकवाद देता हूं और आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप असद्दुीन की सेहत के लिए दुआ करें, वो इलाज के लिए गए हैं। अकबरुद्दीन पहली बार इलाज के लिए लंदन नहीं गये हैं। इसके पहले भी उनका लंदन में इलाज हो चुका है। उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अकबरुद्दीन हज करने के लिए सऊदी अरब गए थे, और वहीं से वे लंदन चले गए। अकबरुद्दीन ओवैसी की आंतों में दिक्कत है। अकबरुद्दीन को छोटे ओवैसी के नाम से भी बुलाया जाता है। उनके भाषण बहुत उत्तेजक रहे हैं। उनके भाषणों पर रोक लगाने के लिए देश भर में अभियान भी चल चुका है, लेकिन इस कठिन समय में अकबरुद्दीन के विरोधी भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity