मिल्लत टाइम्स,भोपाल: मध्यप्रदेश के शहर सिवनी मे कथित गौमांस के नाम पर भीड़ तंत्र द्वारा एक महिला और दो पुरुषों साथ की गई निर्मम मारपीट के विरोध में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया, मध्यप्रदेश द्वारा भोपाल मे चार बत्ती चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन उपरांत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई कि, पिड़तों पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं। हिंसा फैलाने वालों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उन्हें कड़ी सज़ा दी जाए। पिडित परिवार को उचित मुआवज़ा दिया जाए तथा उनका निशुल्क इलाज करवाया जाए।
प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष इरफानुलहक अंसारी के नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर एड्वोकेट साजिद सिद्दीकी, अ. रऊफ बेलिम, कफील रज़ा,अ. गनी खान, डॉक्टर मुमताज़ कुरैशी, हाफिज़ गुलाम रसूल, भोपाल ज़िला अध्यक्ष बादशाह खान व अन्य लोग शरीक थे।