प्रेस रिलीज़
नई दिल्ली,25 अप्रैल 2019:पाॅपुलर फ्रंट आफ इंडिया के एक प्रतिनिधी मंडल ने चेयरमैन ई. अबूबकर के नेतृत्व में आज श्रीलंकाई हाई कमीशन से मुलाक़ात की और वहां की जनता और सरकार के साथ एकजुटता का इज़हार किया। ई. अबूबकर ने पड़ोसी देश में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की निंदा की जिसमें 300 से अधिक लोग मारे गए हैं।
उन्होंने कहा कि यह पूरी मानवता पर हमला है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरीके से श्रीलंकाई सरकार समाज के किसी भी वर्ग के ख़िलाफ इंतेक़ामी हिंसा भड़कने की अनुमति न देकर हालात पर क़ाबू पा रही है, वह निःसंदेह बड़ी सराहनीय बात है।
प्रतिनिधी मंडल ने यह आशा जताई कि श्रीलंका बहुत जल्द इस संकट पर क़ाबू पा लेगा। प्रतिनिधी मंडल में पाॅपुलर फ्रंट के कार्यकारी सदस्य ई.एम. अब्दुर्रहमान और एड॰ ए. मुहम्मद यूसुफ के अलावा डाॅ॰ मुहम्मद शमून (डायरेक्टर, जनसंपर्क, पाॅपुलर फ्रंट) शामिल थे।