मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:शनिवार को बीजेपी से नाराज शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी करने लगे. शत्रुघ्न ने कहा कि बीजेपी में वन मैन शो और टू मैन आर्मी है. शत्रुघ्न सिन्हा ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि वो हमेशा से ही कहते आएं है कि सिचुएशन कुछ भी हो लोकेशन वही रहेगा. इतना ही नहीं लाल कृष्ण आडवाणी के ब्लॉग के बहाने शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा सोचिए कितना दर्द होगा उनके अंदर. मौजूदा सरकार के फैसलों की आलोचना करते हुए शत्रुघ्न ने नोटबंदी को सबसे बड़ा घोटाला बताया. इतना ही नहीं पत्नी के समाजवादी पार्टी के टिकट से लड़ने पर शत्रुघ्न ने कहा कि कुछ भी हो सकता है.