रूपाणी के बाद बीजेपी मंत्री का विवादित बयान,कहा राहुल को आधा किलो जहर पिलाकर देखो

मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली: लोकसभा चुुनाव 2019 की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है नेताओं की भाषा और मर्यादा लगातार गिरती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मायावती जैसी नेताओं पर विवादित बयान दिए जा रहे हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के बाद गुजरात के मंत्री गणपत भाई वसावा का नाम भी विवादित बयान देने वाले नेताओं की लिस्ट में शामिल हो गया है।

गणपत भाई वसावा ने सूरत जिले के बारडोली में आयोजित विजय संकल्प सम्मेलन में राहुल गांधी के ऊपर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के समर्थक उन्हें भगवान शिव का अवतार समझते हैं। उन्हें आधा किलो जहर पिलाकर देखो, सामने चुनाव है, अगर वह बच गए तो समझ लूंगा कि वह भगवान शिव के अवतार हैं।

गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने वसावा के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा, यही भाजपा नेताओं का चरित्र है, उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में हार दिख रही है इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं।

विजय रूपाणी का बयान

विजय रूपाणी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर 23 मई को कांग्रेस जीत जाती है तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे। बता दें कि वसावा का बयान मुख्यमंत्री रूपाणी की मौजूदगी में दिया गया।(इनपुट अमर उजाला)

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity