सीतामढ़ी मामला:RJD ने सीएम नीतीश को किया बेनकाब ,कहा-अल्पसंख्यकों को किया जा रहा टारगेट

मिल्लत टाइम्स, पटना:सीतामढ़ी में पुलिस हिरासत में दो युवकों की मौत के मामले में राजद ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आज राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और प्रदेश प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि गुफतान और तसलीम चकिया थाना मोतिहारी के रहने वाले थे. जिनकी सीतामढ़ी पुलिस ने लॉकअप में हत्या कर दी, जो मानवता को शर्मसार करने वाला काम है. मानव अधिकार की हत्या की गई है.
राजद प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम शाहीन बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब नीतीश कुमार भाजपा के साथ गए है. तब से ही अल्पसंख्यक और दलितों समुदाय के लोगो को टारगेट किया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल राम नवमी के समय भाजपा के द्वारा भारी संख्या में तलवारों की बिक्री की गई थी. उसके बाद से ही सामाजिक सदभाव को बिगाड़ने की कोशिश चल रही है.
वहीं, उन्होंने हिरासत में हुए युवकों की मौत की न्यायिक जांच करने की मांग की है. यदि इस मामले में 72 घंटों के अंदर कोई त्वरित कार्यवाई नहीं की जाती है तो आचार संहिता लगने के बाद भी हम अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरेंगे. इसी को लेकर आज राजद नीतीश कुमार का अर्थी यात्रा एवं पुतला दहन करेगी.

राजद ने मांग किया कि –
उपरोक्त घटना की न्यायिक जांच कराई जाए.
मृतक के परिजनों को एक – एक करोड़ मुआवजा दिया जाए.
मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाए.
इस तरह की घटना का किसी के साथ फिर न हो, ऐसा सुनिश्चित किया जाए.(इनपुट सिटी)

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity