सीतामढ़ी:पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से पुलिस का टाॅर्चर साबित होते ही पुलिस हो गई नौ दो ग्यारह

मिल्लत टाइम्स,सीतामढ़ी:बुधवार की शाम बिहार के सीतामढ़ी में दो युवकों की पुलिस हिरासत में मौत की खबर सामने आई. परिजनों के हंगामें के बाद डीएम ने जांच का आदेश दे दिया. आज मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इससे जुड़े मेडिकल बोर्ड ने शुक्रवार को रिपोर्ट सीतामढ़ी के जिलाधिकारी को सौप दी. मृतकों की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पुलिस टॉर्चर साबित हो गया है. मामले में थानाध्‍यक्ष सहित आठ पुलिसकर्मियों पर एफआइआर हुआ है.

मालूम हो कि 20 फरवरी को सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाईवे पर प्रेमनगर के पास लुटेरों ने मुजफ्फरपुर निवासी एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसकी बाइक लूट ली थी. मामले में मंगलवार की रात सीतामढ़ी की डुमरा पुलिस ने पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र के रमडीहा गांव से गुफरान और तस्लीम को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान दोनों की पिटाई की गई. हालत बिगडऩे पर बुधवार की शाम दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई थी. दोनों की मौत का कारण परिजनों ने पुलिस टॉर्चर बताया. पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़े रहें.

गुरुवार को डीआइजी रवींद्र कुमार ने मामले की जांच की. इसके बाद निलंबित डुमरा थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह समेत आठ पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बीच सभी आरोपित फरार हो गए. चर्चा है कि आरोपित पुलिसकर्मियों को रून्नीसैदपुर थाने में हिरासत में रखा गया था, जहां से वे भाग निकले. हालांकि, डुमरा के नए थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद और रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष भूदेव दास ने इससे इनकार किया.

आपको बता दें कि परिजन पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़े थे. वे शव लेने से इनकार कर सदर अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए थे. इसी बीच आइजी नैयर हसनैन खान ने बुधवार देर रात डुमरा थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. डीआइजी रवींद्र कुमार रात डेढ़ बजे सदर अस्पताल पहुंचे थे. परिजनों को आश्वासन देकर शव सौंपा. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने शवों के साथ पूर्वी चंपारण के चकिया में सड़क जाम कर दिया. इस बीच पुलिस लीपापाेती की कोशिश में लगी रही. पुलिस ने हिरासत में युवकाें के साथ ज्‍यादती से इनकार किया. लेकिन मामले ने तूल पकड़ लिया. फ़िलहाल पुलिस ने पोस्‍टमार्टम करा शवों को परिवार वालों को सौंप दिया.

गुफरान और तस्लीम के हत्यारों पर उचित कार्रवाई की मांग करते हुए अल्पसंख्यक एकता मंच की ओर से आज मेहसौल ओपी से लेकर राजोपट्टी तक निकाला गया कैंडल मार्च जिसमें अल्पसंख्यक एकता मंच के संस्थापक मोहम्मद तनवीर आलम प्रदेश सचिव शाकिब रजा के साथ सैंकड़ों लोग शामिल हुए

वही गुफरान और तस्लीम की हत्या करने वाले दोषियों पर उचित कार्रवाही करने को लेकर मदनी मुसाफिरखाना, सीतामढ़ी में सर्वदलीय बैठक हुई। कल 9 मार्च को सुबह 10 बजे मेहसौल चौक गोलंबर पर लोग देंगे धरना।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity