सोशल मीडिया में नारे लगाने वाले फौज में शामिल होकर देश के लिए लड़ें:शहीद पायलट की पत्नी

मिल्लत टाइम्स,नासिक:जम्मू-कश्मीर में हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए स्क्वॉड्रन लीडर निनाद मंडावगाने (33) की पत्नी ने युवाओं से फौज में शामिल होकर देश के लिए लड़ने की अपील की। उन्होंने कहा, ”हम जंग नहीं चाहते। किसी को इसके नुकसान का अंदाजा नहीं हैं। हम नहीं चाहते कि निनाद जैसे और सैनिक हमारे बीच से चले जाएं। सोशल मीडिया के योद्धाओं, कृपया शांत हो जाइए। अगर आप युद्ध चाहते हैं तो देश के लिए सामने आकर लड़ें

शहीद की पत्नी विजेता ने कहा, ”आजकल सोशल मीडिया और टीवी पर बहुत सी चीजें चल रही हैं। जो युवा जवानों की शहादत पर सोशल मीडिया में नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। अगर निनाद या विंग कमांडर अभिनंदन के लिए सच में बदलाव लाना चाहते हैं तो उन्हें खुद या अपने परिवार के युवाओं को सेना में भेजना चाहिए। ऐसा नहीं कर सकते हैं तो समाज में छोटे-छोटे बदलाव लाएं। अपने आसपास सफाई रखें, सड़कों को नुकसान न पहुंचाएं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ न करें। यही शहीदों और देश के लिए लड़ रहे जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए थे निनाद

27 फरवरी को पेट्रोलिंग पर निकला एमआई-17 हेलिकॉप्टर बड़गाम में क्रैश हो गया था। इसमें 6 वायुसैनिक और एक नागरिक की जान चली गई थी। स्क्वॉड्रन लीडर निदन मंडावगने भी इस हादसे में शहीद हो गए थे। शुक्रवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका नासिक में अंतिम संस्कार हुआ। शहीद निनाद की दो साल की बेटी ने पिता को विदाई दी। अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए और शहीद निनाद अमर रहे के नारे लगे। दिसंबर 2009 में निनाद वायुसेना की हेलिकॉप्टर विंग में शामिल हुए थे।(इनपुट भास्कर)

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity