कानपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को कानपुर में डीएवी कॉलेज और बीएनएसडी इंटर कॉलेज पहुंचे। कोविंद ने यहीं से पढ़ाई की है। कोविंद ने यहां अपने शिक्षक प्यारे लाल (98 साल), हरिराम कपूर (92 साल) और टीएन टंडन (86 साल) को सम्मानित किया। फिर सभी के पैर भी छुए। राष्ट्रपति ने डीएवी कॉलेज कानपुर के शताब्दी समारोह का भी उद्घाटन किया।