अदनान मलिक,लखनऊ:केंद्रीय गृहमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह नदवा कालेज के प्रमुख मौलाना राबे हसनी नदवी से मिलने नदवा कालेज पहुँचे । बता दें कि 16 जनवरी को मोलाना के छोटे भाई मोलाना वाजेह हसनी नदवी का निधन हो गया था ।इस पर राजनाथ सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त किया ।मोलाना से शोक संवेदना व्यक्त करने शाम 5:16 बजे गृहमंत्री नदवा आऐ।इस अवसर पर मोलाना ने गृहमंत्री से कहा कि ” देश पहले हे पहले देश के प्रति सोचें “। इस दोरान मोलाना ने अपनी लिखी पुस्तक ” रहबरे ईन्सानियत ” गृहमंत्री को दिया ।इस अवसर पर गृहमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी जबकि नदवा के ओर से नदवे के प्रभारी प्रधानाचार्य अब्दुल अजीज नदवी, मोलाना हमजा हसनी नदवी, मोलाना बिलाल हसनी नदवी व अन्य लोग उपस्थित थे ।
करीब 20 की मुलाकात के उपरांत गृहमंत्री नदवा से वापस हुए।इस दौरान उन्होंने नदवा कालेज के छात्रों से भी बात करनी चाहि लेकिन अधिक भीड़ के कारण वह रवाना हो गए ।उल्लेखनीय हो कि इस पहले 12:45बजे के निकट उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शोक संवेदना व्यक्त करने आए ।उन्होंने मोलाना वाजेह हसनी नदवी के निधन पर दुख जाहिर किया ओर काफी दुखी भी नजर आए।उन्होंने नदवा से अपने पुराने सम्बन्धों के प्रति कहा कि ” वह नदवा से उस समय से जुड़े हैं जबकि उन्होंने ने राजनिती में कदम भी नहीं रखा था ।इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री के साथ अहमद हसन ,व अन्य लोग उपस्थित थे ।वहीं नदवे की ओर से मोलाना हमजा हसनी नदवी व अन्य लोग शामिल थे ।