मिल्लत टाइम्स,मुम्बई:आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव और वित्त आयोग के मौजूदा सदस्य शक्तिकांत दास (61) आरबीआई के नए गवर्नर नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बुधवार को पद संभाल लिया। उनका कार्यकाल 3 साल के लिए होगा। शक्तिकांत दास आरबीआई के 25वें गवर्नर हैं। सरकार ने मंगलवार को उनकी नियुक्ति का ऐलान किया था। उर्जित पटेल ने सोमवार को अचानक इस्तीफा दे दिया था।
शक्तिकांत दास 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईएएस हैं। साल 2015 से 2017 के बीच वो इकोनॉमिक अफेयर्स सेकेट्री थे। उन्होंने नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया था। शक्तिकांत दास ने पिछले साल ग्लोबल रेटिंग एजेंसियों की मेथडोलॉजी पर भी सवाल उठाए थे।
केंद्रीय आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, शक्तिकांत दास को काफी शक्तिशाली माना जाता था। पिछले दिनों वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने ब्यूनस आयर्स भी गए थे। वो जी-20 में भारत के प्रतिनिधि हैं।
3 साल में आरबीआई के 3 गवर्नर
सरकार से विवादों की वजह से उर्जित पटेल ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। हालांकि, उन्होंने इस फैसले की वजह निजी बताई। पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को दूसरा कार्यकाल नहीं देकर मोदी सरकार ने 4 सितंबर 2016 को उर्जित को गवर्नर नियुक्त किया था। 24वें गवर्नर के तौर पर पद संभालने वाले उर्जित का कार्यकाल 1992 के बाद सबसे छोटा रहा। उनका तीन साल का कार्यकाल पूरा होने में 9 महीने बाकी थे।
input:bhaskar