मप्र तथा राजस्थान मे कांग्रेस बहुमत के करीब,तेलंगाना में टीआरएस ने कांग्रेस को धोया तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बीजेपी को धोया:12 बजे तक के रूझान

मप्र तथा राजस्थान मे कांग्रेस बहुमत के करीब,तेलंगाना में टीआरएस ने कांग्रेस को धोया तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बीजेपी को धोया:12 बजे तक के रूझान

नई दिल्‍ली: 12 बजे तक आए रुझानों में मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टी-20 जैसा मुकाबला चल रहा है. दोनों के बीच एक-एक सीट के लि मुकाबला चल रहा है. वहीं  एग्जिट पोल के उलट छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बीजेपी को बुरी तरह से हरा दिया है. जबकि राजस्थान में कांग्रेस आगे जरूर है लेकिन बहुमत से पीछे है. वहीं तेलंगाना में टीआरए ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को ही बुरी तरह से धो डाला है. कुल मिलाकर अभी तक के रुझानों में बीजेपी के लिए झटका है लेकिन कांग्रेस के लिए भी कोई बड़ी बढ़त नहीं है.

कांग्रेस को जहां लगता सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाकर वह मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को साफ कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सफलता मिली है. मिजोरम में भी कांग्रेस के हाथ से सत्ता चली गई है

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity