न्यूजक्लिक के कार्यालय पर ED के छापे की प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया ने कड़े शब्दों में निंदा की

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय द्वारा वेब-आधारित समाचार और करंट अफेयर्स न्यूज़ क्लिक के परिसर में छापा मारा गया ,पोर्टल न्यूज़ क्लिक,के मुख्य संपादक और वरिष्ठ पत्रकारों के आवास पर भी छापा मारा गया।, मंगलवार को
प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष आनंद के सहाय ने जारी प्रेस रिलीज़ में कहा ED द्वारा पत्रकारिता को डराने और चुप कराने के मीडिया हाउस पर हमला किया जाना बेहद ही गंम्भीर है ।
न्यूज़ क्लिक ने हाल में चल रहे किसानों के विरोध को बारीकी से कवर किया है, और सरकार की नीतियों पर भी बिना डरे सवाल किये हैं। यह छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब देश में कई लोकतांत्रिक आवाजों पर दमन हो रहा है।
ED द्वारा यह छापा मरी उन संस्थाओं पर की जारही है जो सरकार से बिना डरे सवाल कर रहे हैं अब सरकार ने एक नया तरीका निकाल लिया है कि इस देश में अब सरकार से जो सवाल करे उसके पीछे ED ,CBI लगा दो

इसके अलावा, यह आरोप लगाना सरकार की रणनीति रही है कि लोकतांत्रिक आवाज़ें “संदिग्ध” स्रोतों से पैसे लेती हैं, यही बात इन्होंने आज न्यूज़क्लिक पर छापे के बाद कही है।
पिछले एक सालों से इस देश में पत्रकारों के खिलाफ FIR करके उनकी आवाज़ को दबाने की कोशिश की जारही है। कई स्वतंत्र पत्रकारों पर UAPA जैसी गंम्भीर धाराएं लगाकर उनको जेल में डाल दिया गया है। जितने भी आरोप पत्रकारों और मीडिया हाउस पर लगे हैं उनमे कुछ भीं सच्चाई नहीं है।सरकार ऐसा करके इन लोगों को परेशान करने का काम कर रही है।

प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया (PCI) सरकार से कहना चाहती है कि पत्रकारों के खिलाफ रेड राज का दौर खत्म किया जाये और उनपर झूठे इल्जाम भी लगाना बंद किया जाये और ऐसे क़दम उठायें जाएँ जो फ्रीडम ऑफ़ स्पीच में रुकावट न बने और अभिवक्ति कि आज़ादी भी सबको हासिल हो।

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com