जिला जेल बनारस से एसोसिएशन फॉर प्रोटक्शन आफ सिविल राइट्स (APCR) की कानूनी सहायता से 4 क़ैदी रिहा

एसोसिएशन के प्रयासों से अब तक पूर्वांचल में 125 लोगों की रिहाई हो चुकी है
बनारस: एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (ए पी सी आर) जो कि गरीब और पिछड़े लोगों की कानूनी सहायता और मार्गदर्शन, गरीबों के लिए कानूनी सुरक्षा, अन्याय के शिकार लोगों के लिए कानूनी रक्षा और देश व समाज से अन्याय और अत्याचार के अंत के लिए प्रयासरत है. ऐसे वातावरण में जहां समाज के किसी व्यक्ति द्वारा किए गए किसी अपराध के कारण समाज और स्वयं उसके घर परिवार वाले उससे नाता तोड़ लेते हैं, इन स्थितियों में एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (APCR) ऐसे व्यक्तियों की कानूनी सहायता करती है
इसी कड़ी में बनारस जिला जेल से
1- निर्मला देवी
2- जगदीश
3- नौशाद
4- जहांगीर
को रिहा कराया गया
एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट नज्मुस्साकिब खान ने इस मौके पर बताया कि पिछले कई महीनों में APCR के सतत प्रयासों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 128 लोगों को रिहाई दिलाई गई। आज जिन लोगों की रिहाई हुई उनके सिलसिले में एडवोकेट खान ने बताया कि जेल के अनुरोध पर ए पी सी आर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कैदी की कानूनी सहायता दिला कर रिहाई दिलाई।
एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स के सचिव एडवोकेट नज्मुस्साकिब खान ने बताया कि अभी भी राज्य के विभिन्न जेलों में छमता से अधिक कैदी बंद हैं, और उनमें कई ऐसे गरीब व नादार कैदी भी जेल की मुसीबतें झेल रहे हैं जो मामूली अपराध के कारण सजा भुगत रहे हैं, इन कैदियों की कानूनी सहायता करके उन्हें रिहाई दिलाने और सामाजिक जीवन से जोड़ने की जरूरत है ताकि समाज में अपराध का अनुपात कम हो सके।
इस मौके पर डॉक्टर अकबर हाजी इश्तियाक गुलसाद अहमद मोहम्मद इरफान मौजूद थे

इस पूरे मामले में जेल प्रशासन को पूरा सहयोग प्राप्त रहा।
द्वार जारी

मोहम्मद असद आज़मी

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com