नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा, जयंत चौधरी शुक्रवार को जिला बागपत के बड़ौत पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार की नीति ही ठोक दो वाली है. अब सरकार किसानों को ठोकने चली है. उन्होंने कहा कि योगी राज में शांति का मतलब लाठीचार्ज है और यही कारण है कि किसानों पर जगह जगह लाठीचार्ज किया जा रहा है. और कहा जा रहा है कि शांतिपूर्वक धरना खत्म किया गया है. उन्होंने कहा कि जब सरकारी तंत्र ही गुंडा तत्व बन जाए तो क्या किया जा सकता है?
जयंत चौधरी ने आरएलडी कार्यकर्ताओं से कहा कि अब एक होने का समय आगया , है और आप लोगों को गांवों में निकल जाना चाहिए.और वहाँ जाकर लोगो को इकठा करने का काम करें , उन्होंने कहा कि लोहा गरम है इसलिए कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर लोगों को इकट्ठा करना चाहिए. साथ ही जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश प्रशासन कि तरफ से बड़ौत का धरना जबरन खत्म कराने को भी गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि किसानों पर रात में लाठीचार्ज किया गया जो कि बहुत ही शर्म कि बात है . जयंत ने कहा कि अगर बागपत के बड़ौत में किसान नेता दोबारा धरना शुरू करते हैं तो धरने को आरएलडी का पूरा समर्थन रहेगा.