दिल्ली : दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर से किसानों के प्रदर्शन स्थल से महज 150 किलोमीटर दूर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की पुलिस ने कहा है कि वो जिले के किसानों को बिजनौर से बाहर जाने से रोकेगी.किसी भी कीमत पर बिजनौर से किसानों को दिल्ली नहीं जाने दिया जाए गा पुलिस अधिकारियों ने किसानों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर कोई किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में गाजीपुर में होने वाले विरोध में शामिल होने के लिए बिजनौर से बाहर जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की सीमा से आरही तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि पुलिस ने वहां बैरिकेड्स लगा रखे हैं और सड़क पर आने-जानेवाली हर गाड़ियों कि जाँच कि जा रही है . बिजनौर के पुलिस प्रमुख डॉ. धर्मवीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि , “गाजीपुर-दिल्ली बॉर्डर स्थित विरोध स्थल पर धारा 144 और कोविड प्रोटोकॉल लागू हैं, वहां धरना स्थल को ‘गैरकानूनी’ घोषित किया जा चुका है. ऐसे में अगर कोई किसान उस स्थल की ओर ट्रैक्टर, चार पहिया या दो पहिया वाहन से जाता है, तो हम उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे. जिले की सीमा को सील कर दिया गया है. हम सभी प्रवेश और जाने वाली गाड़ियों की जांच कर रहे हैं. अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.” आप को बता दें कि गाज़ीपुर -दिल्ली बॉर्डर पर लगातार किसान उत्तर प्रदेश के अलग अलग राज्यों से आरहे हैं ,बीते रात को किसान नेता राकेश टिकैत ने रोते हुए कहा था कि पुलिस इस आंदोलन को ख़त्म करना चाहती है ,भाजपा के विधायक गुंडों के साथ कई सौ आदमियों के साथ यहाँ आया हुआ है ,राकेश टिकैत ने किसानों से कहा कि आप जियादा संख्या में यहाँ पहुंचे और इस आंदोलन को मज़बूत करें.