कोरोना वैक्सीन के बारे में स्पष्टीकरण “दारुल उलूम देवबंद”

 

(मुज़फ्फर इस्लाम)  विदेशों में कोरोना वायरस (कोविड 19) के उपयोग के लिए जो टीका बनाया जा रहा है,वह टीका अभी तक भारत में व्यापक रूप से उपलब्ध नहीं है।
दारुल उलूम देवबंद से जोड़ते हुए कोरोना वैक्सीन के टीके के उपयोग को‌ हराम होने से संबंधित एक फर्जी फतवा सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि कोरोना वैक्सीन के बारे में दारुल उलूम देवबंद द्वारा कोई फतवा जारी नहीं किया गया है।


_मुफ्ती अबुल क़ासिम नोमानी
अधीक्षक दारुल उलूम देवबंद

SHARE
शम्स तबरेज़ क़ासमी मिल्लत टाइम्स ग्रुप के संस्थापक एंड चीफ संपादक हैं, ग्राउंड रिपोर्ट और कंटेंट राइटिंग के अलावा वो खबर दर खबर और डिबेट शो "देश के साथ" के होस्ट भी हैं सोशल मीडिया पर आप उनसे जुड़ सकते हैं Email: stqasmi@gmail.com