नई दिल्ली …….देश के अक्सर हिस्सों में आप को कूड़ा चुनने वाले पुरुष और महिलाये मिल जाये गी जिनकी पूरी जिंदगी कूड़ा चुनते चुनते गुजर जाती है वह अपना परिवार कूड़ा चुन कर ही चलाते है ऐसे लोग हमारे और आप के समाज ( socity ) के बगल जिंदगी गुजारते है. लेकिन हमें और आप को पता भी नहीं होता
उनका काम ही यही होता है की वह हर रोज़ अपने घर से कूड़ा उठाने के इरादे से ही निकलते है ताकि अपने घर परिवार को चला सके और अपने बच्चो की जिंदगी सही तरीके से तय कर सकें
खुदाई खिदमतगार ( Khudai Khidmatgaar ) रैग पिकर्स यूनिट ने आज दिल्ली के( ओखला विधान सभा ) मदन पुर खादर में कूड़ा चुनने वाली बहनो को सिलाई सीखने के लिए पैडल सिलाई मशीन मुहैया करवाई ताकि कूड़ा चुनने वाली बहने सिलाई सीख कर अपना जीवन यापन कर सके .
यह एक सराहनीय कदम है इससे उन लोगो को अपने जीवन यापन करने में सहायता होगी और वह अपनी जन्दगी को बेहतर ढंग से से गुजार सके गें