मऊ:एआईएमआईएम ने चार सूत्रीय सौपा मांगपत्र

रिपोर्ट: मुज़फ्फरुल इस्लाम

घोसी,मऊ।आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष फैज अहमद के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था एवं हाथरस व बलरामपुर की घटना को ले आक्रोश जताते हुए सोमवार को चार सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार सुभाष यादव को सौपा।जिसमें मांग किया गया कि प्रदेश में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना सुनिश्चित करते हुए इस तरह के जघन्य अपराध करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा के दी जाय।हाथरस में

डीएम,एसपी,एसएचओ,सीओ पर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपये मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिले। ताकि आमजन का भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त कानून व्यवस्था पर विश्वास बना रहे।ज्ञापन सौपने वालों में मु शाहिद,इस्लामुल्लाह,साबिर,आदिल,वसीम,नईमुर्रह्मान,फराज आदि रहे।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity