मुजफ्फरुल इस्लाम
घोसी,मऊ। स्थानीय नगर के मधुबन मोड़ स्थित रोडवेज परिसर का हाल इन दिनों किसी झील से कम नही है। बारिश से पूरे परिसर के 90 प्रतिशत हिस्से में जलजमाव होने के कारण बस स्टैंड से यात्रा करने वाले यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मूलभूत सुविधाएं न के बराबर है। गंदगी का अंबार बैठने की मुक्कमल व्यवस्था को मुँह चिढा रही तो जल निकासी न होने से परिसर में भारी जल जमाव से जानलेवा बीमारियों के साथ दुर्गन्ध से आने जाने वालों को लोगों को गम्भीर बीमारी का खतरा बरकरार है। प्रधानमंत्री जी का स्वच्छ भारत अभियान के प्रति सरकारी तंत्र ही निष्क्रिय दिख रहा।जल निकासी की समुचित व्यवस्था को लेकर रोड़वेज के अधिकारी तनिक भी सचेत नहीं दिख रहे।नगर के आकिब सिद्दिकी, अधिवक्ता अनिल मिश्रा,अभय तिवारी, खुर्शीद खान,शिवम साहू,आदि ने कहा कि उक्त परिसर मात्र प्राइवेट स्टैंड बन चुका है।सरकारी बसें भी रोडवेज परिसर में न जाकर मुख्यमार्ग से ही निकल जाती है।ऐसे में यात्रियों को यात्रा करने हेतु परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जलजमाव की समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है।