मानू और हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्रो ने ट्विटर पर लगाई मदद की गुहार,प्रशासन को लिखा पत्र

सैफुररहमान/मिल्लत टाईम्स,हैदराबाद
लाक डाउन 3.0 जहां समाप्त होने को है वहीं देश के अलग-अलग राज्यों मे फंसे हज़ारों लोगो की परेशानियां लगातार बढ रही हैं, जहां हज़ारों मजदुर हज़ारों किलो मीटर की यात्रा पैदल ही करने को विवश हैं वहीं सैकड़ो मजदूरों ने इस क्रम मी अपनी जान भी गवाई है
वहीं सैकड़ो छात्र अब भी विश्वविद्यालयों मे फंसे हूए हैं, जहां दारूल ऊलूम देवबंद के सैकड़ो तलबा का पैदल घर जाने की खबर है , वहीं हैदराबाद के मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी और हैदराबाद विश्वविद्यालय मे फंसे बिहार, उत्तर प्रदेश, प. बंगाल व अन्य राज्यों के छात्रो का आज गुस्सा फूट पड़ा, छात्रो ने ट्यूटर पर “सेंडबैकहोम” हैस टैग चलाया तथा उनको घर पहूँचाने की मांग की, छात्रो का कहना था की अमीरों के बच्चों कोटा से घर भेजने का सरकार ने प्रबंध करवाया लेकिन गरीबों के बच्चों के लिए अब तक कोई प्रबंध नहीl

छात्रो ने हैदराबाद प्रशासन, तेलंगाना सरकार, बिहार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियो को भी टैग करके अपने वापसी के लिए उचित प्रबंध की मांग कीl
छात्रो ने हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन अोवैसी से भी सवाल किया कि शहर मे फंसे छात्रो की तरफ उनकी निगाह क्यूं नही जा रही हैl
वहीं कैम्पस फ्रंट आफ इंडिया के मानू इकाई के प्रतिनिधियों ने भी हैदराबाद प्रशासन, तेलंगाना और बिहार सरकार को मेल भेज कर छात्रो को यथाशीघ्र घर भेजने की मांग की हैl

एक छात्र ने बताया कि छात्रो का राशन भी खत्म हो गया है वहीं छात्र मानसिक रुप से भी परेशान हैं.

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity