आशिफ अली/मिल्लत टाइम्स( उत्तर प्रदेश )
एमएसएमई सेक्टर में 90 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराएगी प्रदेश सरकार। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ | निश्चित ही यह संकट की घड़ी है। इसके कारण दूसरे प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेश मूल के श्रमिकों को घर लौटना पड़ रहा है। लेकिन यह समय इस चुनौती को बड़े अवसर में बदलने का है।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करके ही देश व प्रदेश की संपूर्ण अर्थव्यवस्था को मजबूती दी जा सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हर इकाई में एक अतिरिक्त रोजगार सृजित करने का दिया निर्देश | 90 लाख एमएसएमई इकाइयों में 90 लाख अतिरिक्त नौकरियां । दूसरे प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेश मूल के श्रमिकों को जो घर लौट रहे हैं उस हर श्रमिक/कामगार के कौशल को चिन्हित किया जा रहा है तथा एक लिस्टिंग की जा रही है जिससे उनको होम क्वारंटाइन की अवधि पूर्ण होने के बाद रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। थ्रेड होम क्वारंटाइन की अवधि पूर्ण होने के बाद ऐसे श्रमिकों को भरण पोषण भत्ता भी उपलब्ध कराया जा रहा है। कोविड19 (COVID19) के कारण लॉकडाउन कि वजह से दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। सरकार इसके प्रति अत्यन्त संवेदनशील है और इन्हें हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के प्रयास कर रही है |
रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित करने के उद्देश्य से महिला स्वयंसेवी समूहों को विभिन्न गतिविधियों जैसे सिलाई अचार मसाला इत्यादि बनाने के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाए | यह समिति ओ.डी.ओ.पी. के तहत रोजगार सृजन के साथ-साथ बैंक के माध्यम से लोन मेले आयोजित करना सुनिश्चित करेगी। इसके अलावा रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जाएगा ताकि लोगों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा सकें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ |
एमएसएमई सेक्टर में 90 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराएगी प्रदेश सरकार। मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने हर इकाई में एक अतिरिक्त रोजगार सृजित करने का दिया निर्देश।
पढ़ें पूरी खबर- pic.twitter.com/imBz71yKCK
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 11, 2020