आशिफ अली/मिल्लत टाइम्स(उत्तर प्रदेश):मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने निर्देश दिए हैं कि 04 मई, 2020 से लॉकडाउन का तीसरा चरण प्रारंभ हो जाएगा। आगामी सप्ताह में विभिन्न राज्यों से ट्रेन द्वारा बड़ी संख्या में वापस आ रहे प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को व्यवस्थित ढंग से क्वारन्टीन सेंटर भेजा जाए। क्वारन्टीन सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। कामगारों व श्रमिकों के रहने-खाने की समुचित व्यवस्था की जाए। स्वास्थ्य परीक्षण में किसी कामगार अथवा श्रमिक में कोविड 19( COVID19 )के लक्षण पाए जाने पर उन्हें अस्पताल भेजा जाए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वापस आए कामगारों व श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। स्वस्थ पाए जाने वाले कामगारों/श्रमिकों को होम क्वारन्टीन के लिए भेजे जाने से पूर्व, राशन की किट उपलब्ध कराई जाए |
योगी आदित्यनाथ जी ने कोविड 19 ( COVID19 ) प्रभावित जनपदों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को निरंतर अपने जनपद के संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने टीम भावना के साथ कार्य किए जाने पर बल देते हुए कहा है कि समन्वित प्रयासों से बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। और जिन बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं आदि में कोविड 19 ( COVID19 ) के लक्षण मिलें, उन्हें एल-2 अथवा एल-3 अस्पतालों में भेजा जाए। सभी जनपदों में कोविड एवं नॉन कोविड अस्पतालों को चिन्हित करते हुए नॉन कोविड अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं के संचालन के पूर्व यह सुनिश्चित किया जाए कि इन चिकित्सालयों के कर्मियों को मेडिकल इंफेक्शन से बचाव का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए अस्पतालों में संक्रमण से सुरक्षा संबंधी उपाय लागू हो गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से आधा प्रतिशत को वेंटिलेटर की आवश्यकता होती है। इसके दृष्टिगत अस्पतालों में 20 से 25 बेड पर वेंटिलेटर की व्यवस्था की जाए। उन्होंने सहारनपुर व मुरादाबाद में टेस्टिंग लैब क्रियाशील करने के निर्देश भी दिए हैं।
राज्य सरकार ने लगभग 10 लाख की क्षमता के क्वारन्टीन सेंटर तैयार किए हैं। वापस आए कामगारों व श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। स्वस्थ पाए जाने वाले कामगारों/श्रमिकों को होम क्वारन्टीन के लिए भेजे जाने से पूर्व, राशन की किट उपलब्ध कराई जाए: CM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 2, 2020