सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग को दिखा रही ठेंगा

मुज़फ्फरुल इस्लाम,घोसी,मऊ। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को ले प्रधामनंत्री के लॉकडाउन 2 के पश्चात योगी सरकार के हुक्मरानों के सख्ती के बाद कमोबेश नगर के चप्पे चप्पे पर पुलिस की सख्त पहरेदारी एवं निगेहबानी से परिंदा भी पर नहीं मार सकता। किन्तु कोतवाली से चंद किलोमीटर दूर पुलिस पिकेट के नाक के नीचे शुक्रवार की अल सुबह नगर क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर(कसाई टोला) में कुल चौदह अभियुक्तों सहित भारी मात्रा में गौमांस एवं सोलह गौवंश सहित भारी संख्या में काटने के सामानों की बरामदगी चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं स्थानीय पुलिस बड़ी कार्यवाही कर भले ही अपनी पीठ थपथपा रही किन्तु सूत्रों की माने तो उक्त प्रकरण बिना पुलिसिया मतभेदों के सामने आना मुश्किल है ।नगर के अतिब्यस्ततम इलाके में शुमार कसाई टोला में इस तरह भारी संख्या में पशु तस्करी एवं गौ मांस की बिक्री कही न कही पुलिस पर सवालिया निशान लगाने के लिये काफी है।

शुक्रवार की अलसुबह गौ तस्करी को ले पुलिस की बड़ी कार्यवाही को देख सुबह से ही कुछ सफेदपोशों का कोतवाली परिसर में दिनभर आवागमन तेज रहा। बड़ी कार्यवाही भी उनके सम्मुख नगण्ड ही दिख रही थी ।अपनी पकड़ एवं संबंधों को मजबूत बता कोतवाली में दिनभर गहमागहमी के बीच प्रयासों का दौर साफ नजर दिखाई दे रहा था। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस भी अपने आलाधिकारियों के समक्ष उक्त 14 अभियुक्तों सहित 22 पुलिसकर्मी कुल 36 लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाते साफ नजर आ रहे थे। जहाँ कोरोना संक्रमण के भय एवं ख़ौफ़ से पूरा देश कांप रहा वहीँ पुलिस की इतनी बड़ी लापरवाही सोशल डिस्टेंसिंग को ठेंगा दिखाती रही।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity