मालदार लोग आगे आकर ग़रीब मजदूरों की मदद करें खैरुल बशर:शहजाद सलामी

पंजाब लुधियाना (मेराज़ आलम ब्यूरो) देश में इस मुश्किल वक़्त में आल इंडिया जमात ए सलमानी (रजि ट्रस्ट) के महासचिव, पंजाब जनाब शहज़ाद हुसैन सलमानी ने निजी तौर पर जनाब मंज़ूर आलम सलमानी, राष्ट्रीय महासचिव जी के राशन वितरण से प्रेरित होते हुए लुधियाना में आज सैकड़ों भाइयों के लिए राशन का वितरण किया। और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखते हुए ऑल इंडिया जमात ए सलमानी ट्रस्ट जिला लुधियाना प्रधान नाजिम सलमानी और जिला महासचिव इरफान सलमानी साहब वह पूरी टीम लुधियाना के मशवरे व रूपनगर सरपंच श्रीमती मुन्नी राणा की देखरेख में आज राशन वितरण किया गया।

देश में इस वक्त कोरोना वायरस नाम की इस महामारी में आज पूरे देश में लॉक डाउन है जिस कारण गरीब मजदूर व कामगार भाइयों पर एक बहुत बड़ा संकट आ गया है कारोबार बंद है। छोटे सैलून व उनमें काम करने वाले कारीगर, रोज़ कमाने वाले मजदूर रिक्शा चालक ऑटो चालक, घरों में काम करने वाले बहुत से लोगो को दो वक्त का खाना भी मयस्सर नहीं है। ऐसे में आल इंडिया जमात ए सलमानी (रजि.ट्रस्ट) के पदाधिकारी महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब अनेक जगह पर मजबूर लोगो की मदद को आगे आए है।

माननीय जनाब खैरुल बशर सलमानी साहेब, राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय के सख़्त आदेश कि मदद पाने वाले की फोटो खींचकर या वीडियो बनाकर अपलोड करके उसे रुसवा ना किया जाए।
जनाब खैरूल बशर सलमानी जी व जनाब मंज़ूर आलम सलमानी जी द्वारा माननीय प्रधान मंत्री जी से पत्र के माध्यम से भी असंगठित क्षेत्र के कामगारों ख़ास तौर से सैलून के मालिकों और कारीगरों के लिए विशेष पैकेज जारी करने की मांग कर चुके है।

हमारा मकसद है हम अपने प्यारे देशवासियों के ज्यादा से ज्यादा काम आ सके। कोशिश करूंगा मेरे साथ मौजूद मेरे बेटे साद महमूद सलमानी व असद महमूद सलमानी और मैं शहजाद हुसैन सलमानी आगे भी देश और समाज के लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाता रहूं।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity