मुज़फ्फरुल इस्लाम,घोसी,मऊ।कोरोना संक्रमण को ले जहाँ पुरा देश सतर्कता बरत रहा। पुलिस प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर तमाम कवायदे कर रहा ।किंतु बुधवार को नगर के याहिया मार्केट स्थित काशी गोमती बैंक पर जनधन खाते में आये पैसे को लेकर महिलाओं की जबरदस्त भीड़ लग रही। बैंक खुलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग को धता बताते हुए उपभोक्ताओं में पहले पैसे लेने की होड़ सी लग जा रही। बैंक गेट के पास बैंक प्रबंध तंत्र का कोई भी कर्मचारी उक्त भीड़ को समझाने तक का जद्दोजहद नहीं उठा रहा। ऐसे में कोतवाली पुलिस की एक महिला सिपाही कंचन जो कोरोना संक्रमण के युद्ध में वहां भीड़ लगाए लोगों से दूरी बनाते हुए कोरोना संक्रमण के खिलाफ अकेली ही अभियान में जी जान से लगी रही।