मुज़फ्फरुल इस्लाम,घोसी,मऊ।तहसील क्षेत्र के बोझी चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा ने कोरोना संक्रमण को ले लॉक डाउन के संकट से जूझ रहे दर्जनों असहाय ,गरीब,बेबस परिवारों में रविवार को मदद का हाथ बढ़ाते हुए राशन एवं लंच पैकेट का वितरण किया साथ ही साथ बताया कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए ऐसे परिवारों का आगे भी मदद किया जाएगा। वहीं अमिला चौकी प्रभारी धर्मराज यादव सहित समाजवादी पार्टी के लोहियवाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनीत कुशवाहा ने अमिला नगर सहित ग्रामीण इलाकों के दो दर्जन से अधिक जरूरतमंद परिवारों में लंच पैकेट वितरित करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील किया। इस दौरान आदिल अंसारी,राजकुमार, जमाल अख्तर,रमेश कुशवाहा, आरिफ अंसारी,रेयाज खा दिलीप कुशवाहा आदि ने मौके पर सहयोग दिया।